आयोग ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता को लागू करने के संबंध में गत 10 मार्च को दिये गये दिशा निर्देश का पालन किया जाना चाहिए ताकि चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों को खबरों के प्रसारण के मामले में संतुलन कायम किया जाये।
आयोग ने पत्र में कहा है कि उसे ऐसी रिपोर्ट मिली है कि विभिन्न राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के मामले में जो समय दिया गया है वह समानुपातिक नहीं है और उसमें संतुलन का पालन नहीं किया गया है और यह आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुरूप नहीं है।
आयोग ने मंत्रालय को कहा है कि वह डीडी न्यूज को इस बात का निर्देश जारी करे कि सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर प्रदान किया जाये। उसने दूरदर्शन के टीवी शो के एंकरों और टीवी बहस के आयोजकों तथा अधिकारियों को इस बात की सलाह दी है कि वे अपने कार्यक्रमों में और रिपोर्टिंग में किसी तरह के पूर्वाग्रह का परिचय न दें और कार्यक्रमों को किसी तरह का रंग न दें।