Breaking News

नमन वर्मा के हत्‍यारों को पकड़ने की मांग को लेकर लोग फिर सड़कों पर उतरे

लखनऊ,क्षत्रिय स्‍वर्णकार एकता महासभा व एकता विकास व्‍यापार मंडल के बैनर तले आज लोग फाइव स्‍टार होटल के एक्‍जक्‍यूटिव naman vermas नमन वर्मा के हत्‍यारों को पकड़ने की मांग को लेकर फिर सड़कों  पर उतरे।  पुलिस के निष्क्रिय रवैये पर असंतोष व्‍यक्‍त करते हुए नमन के माता-पिता ने कहा कि लगभग दो महीने बाद भी राजधानी पुलिस के हाथ खाली हैं। राष्‍ट्रीय स्‍वर्ण व्‍यवसाई महासभा के प्रदेश महासचिव विजय प्रकाश रस्‍तोगी ने कहा कि नमन वर्मा के हत्‍यारों को यदि जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

पिता महेंद्र वर्मा ने कहा कि हमारा बेटा नमन वर्मा तो चला गया लेकिन उसके हत्‍यारे यदि कानून के शिकंजे से बाहर खुले में घूमते रहे तो उसकी आत्‍मा को शांति नहीं मिलेगी। हम लोगों की जिंदगी का आखिरी मकसद अब नमन के हत्‍यारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का है। नमन वर्मा के परिजनों ने यह भी मांग की कि हमें मुख्‍यमंत्री से मिलने दिया जाय ताकि उनसे मिलकर हम इस हत्‍याकांड की उच्‍चस्‍तरीय जांच करवाने की गुजारिश कर सकें क्‍योंकि लगता है राजधानी पुलिस हत्‍याकांड का पर्दाफाश नहीं कर पाएगी।

स्‍थानीय होटल रेनेसां में असिस्‍टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत नमन वर्मा की 18 नवंबर 2015 की रात लगभग दस बजे अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी थी।पहले तो विभूतिखंड पुलिस इसे एक दुर्घटना बताती रही। जब पोस्‍मार्टम की रिपोर्ट में गोली मारने की बात सामने आई तब जाकर पुलिस ने हत्‍या का मामला दर्ज किया। उसके बाद भी पुलिस ने मामले में कोई खास प्रगति नहीं की।लखनऊ के आम नागरिकों ने इस हत्‍याकांड से स्‍वयं  जोड़ते हुए नमन वर्मा को इंसाफ दिलाने सड़कों पर भी उतरे लेकिन नतीजा अभी तक सिफर ही रहा। कुल मिलाकर लखनऊ पुलिस ने मामले को रफा दफा करने का ही प्रयास किया जबकि प्रशासन के ऊपर आम नागरिकों के अलावा कई व्‍यापारिक संगठनों व मीडिया का भी दबाव था।naman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *