Breaking News

पर्यटकों की सुविधा के लिए यूपी सरकार जल्द लांच करेगी पर्यटक एप

akhilesh-yadav_1472676170लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार सूबे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति पहले ही घोषित कर चुकी है। अब सरकार पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्द ही एक पर्यटक एप लांच करेगी। पर्यटक एप के जरिए संबंधित स्थलों के बारे में न केवल जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि गाइड के नाम एवं मोबाइल नंबर, गाड़ी एवं उसका किराया राशि, पर्यटन स्थल की दूरी आदि मोबाइल पर देखा सकेंगे। इस संदर्भ में प्रमुख सचिव पर्यटन नवनीत सहगल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए जल्द ही हवाई सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए निजी विमान कंपनियों से बातचीत हो चुकी है। योजना के तहत आगरा-लखनऊ -गोरखपपुर, आगरा-लखनऊ-इलाहाबाद एवं आगरा-लखनऊ-वाराणसी के बीच विमान सेवा शुरू की जाएगी। पर्यटन विकास के संबंध में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन नीति के तहत नए होटल, पर्यटन स्थलों के आधारभूत ढांचा में बदलाव करेगी तथा थीम पार्क, थीम पर आधारित सिनेमा हाल के लिए अनुदान देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *