Breaking News

पहले दीजिये पार्किंग की जगह का प्रमाण, तब खरीद पायेंगे कार

electric carनई दिल्ली,  मोदी सरकार एक नया नियम लागू करने पर विचार कर रही है। यह नियम नई गाड़ी खरीदने पर लागू होगा। नई गाड़ी खरीदने के लिए आपको पार्किंग की जगह का सबूत देना पड़ सकता है।

सड़कों पर गाड़ियों का दबाव कम करने के लिए मोदी सरकार यह नियम लागू करने पर विचार कर रही है। ऐसा हुआ तो कार डीलर को शपथ-पत्र के रूप में पार्किंग स्पेस की जानकारी देनी होगी। पार्किंग स्पेस सर्टिफिकेट के बिना गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं होगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने एक कार्यक्रम में कहा कि सभी नगर निगमों, नगर परिषदों के साथ चर्चा की जा रही है। पार्किंग समस्या से निपटने को स्पष्ट नीति बनाना जरूरी है। सामुदायिक पार्किंग जैसे विकल्प अपनाए जा सकते हैं। इसी तरह, स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती देने के लिए भवन निर्माण की मंजूरी में शौचालय को अनिवार्य शर्त के रूप में जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। तरकार का कहना है कि यह दोनों नियम लोगों की परेशानी को कम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *