पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की धमकी, भारत पर परमाणु हमला करने से भी नहीं चूकेंगे

kwaja-aasifकराची,  पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने आज धमकी भरे लहजे में कहा कि कश्मीर को बिना अजेंडा में शामिल किए भारत से बातचीत नहीं हो सकती। पाक के लिए पूरा मामला कश्मीर ही है। आसिफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो भारत पर परमाणु हमला करने से भी नहीं चूकेंगे।

रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने साफ-साफ कहा कि अगर हमारी सलामती को खतरा हुआ और किसी ने हमारी जमीन पर कदम रखा तो हम इन हथियारों का इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं करेंगे। ख्वाजा ने कहा कि पाक कि सेना ताकतवर है। पाक के पास भारत से ज्यादा अच्छे हथियार हैं। ख्वाजा ने कहा कि कश्मीर पर हल बातचीत से ही निकल सकता है। उन्होंने कहा कि शुरू से भारत हमारा दुश्मन रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि वे नहीं चाहते कि ये दुश्मनी हमेशा के लिए रहे। भारत-पाक संबंधों में कश्मीर के बिना बातचीत का कोई मतलब नहीं है। ये पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान की तरफ से परमाणु हथियारों के उपयोग की धमकी भारत को दी गई हो। कश्मीर में सीमा पार से लगातार आतंकी घुसपैठ कर रहे है, पिछले कुछ दिनों में इसमें इजाफा हुआ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों के बीच लगातार तल्खी बढ़ रही हैं।

Related Articles

Back to top button