Breaking News

प्रतिभाओं को सम्मानित करना, समाज एवं सरकार की जिम्मेदारी – अखिलेश यादव

yash bharatiउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य में ऐसी तमाम प्रतिभाएं हैं, जो अपने हुनर एवं पेशागत गुणवत्ता के माध्यम से देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रौशन करते हुए मानवता की सेवा कर रही हैं। इन प्रतिभाओं को सम्मानित करना और प्रदेश के युवाओं के समक्ष उन्हें एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना समाज एवं राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, जिससे प्रदेश के नवयुवकों को प्रेरणा मिल सके।

मुलायम सिंह यादव द्वारा वर्ष 1994-95 में शुरू किए गए ‘यश भारती सम्मान’ के क्रम मंे वर्तमान राज्य सरकार ने विशिष्ट प्रतिभाआंे को प्रतिवर्ष सम्मानित करने का सिलसिला जारी रखते हुए इस वर्ष भी प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। अब-तक तमाम क्षेत्र के 141 विभूतियों को यह सम्मान दिया जा चुका है।

मुख्यमंत्री आज  डाॅ0 राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय परिसर स्थित, डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर सभागार में प्रदेश के 46 विभूतियों को ‘यश भारती सम्मान, 2015-16’ से सम्मानित करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव भी मौजूद थे।

श्री यादव ने कहा कि पिछली राज्य सरकार द्वारा यश भारती सहित अन्य सभी प्रकार के सम्मानों एवं पुरस्कारों को रोक दिया गया था, जिसे वर्तमान राज्य सरकार ने पुनः शुरू किया। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा ऐसे सम्मान समारोहों का आयोजन कर पूरे देश में यह संदेश देने का काम किया जा रहा है कि प्रगति के लिए अपनी प्रतिभाओं का सम्मान करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि विशिष्ट हस्तियां अपनी साधना लगातार जारी रख सकें, इस इरादे से राज्य सरकार ने इन्हें मासिक पेंशन देने की योजना भी शुरू की है। इसके तहत यश भारती सम्मान एवं उत्तर प्रदेश के पदम् सम्मान से सम्मानित महानुभाव को प्रतिमाह 50 हजार रुपये पेंशन दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम अपने आप मंे एक उदाहरण है यह बताने के लिए कि देश की प्रगति, साहित्य, कला, खेल-कूद आदि सभी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को संचालित करने का काम किया है। आदरणीय नेताजी ने जनता से जो वायदे किए थे उनको पूरा करने का काम भी वर्तमान राज्य सरकार ने पूरी गम्भीरता एवं तत्परता से किया है। इसके साथ ही, प्रदेश के खिलाडि़यों, साहित्यकारों, संगीतकारों एवं बहादुर नारियों सहित सभी क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित करने का काम भी किया है, जिससे प्रदेश के नौजवान इन प्रतिभाओं से प्रेरणा ग्रहण कर राष्ट्र एवं समाज के लिए बेहतर योगदान दे सकें। उन्होंने भरोसा जताया कि सभी के सम्मिलित प्रयास से उत्तर प्रदेश ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने संस्कृति विभाग के वार्षिक कैलेण्डर एवं स्मारिका का भी विमोचन किया।

पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के पुरस्कार एवं पेंशन की व्यवस्था से जहां प्रतिभाशाली लोगों को प्रोत्साहन मिलता है, वहीं उन्हें निश्ंिचत होकर अपनी विशिष्ट प्रतिभा और अधिक निखारने एवं समाज को बेहतर बनाने का मौका मिलता है। इससे नौजवानों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने देश के किसानों, साहित्यकारों आदि सराहना करते हुए कहा कि इन्हें विषम परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। इसलिए सरकार को इनकी सुविधा के लिए विशेष प्रयास करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों को काफी सुविधाएं दी गई हैं। इसी प्रकार साहित्यकारों, पत्रकारों, लेखकों, खिलाडि़यों, चिकित्सकों, हस्तशिल्पियों आदि को भी सम्मानित किया जा रहा है। इस प्रकार की परम्परा देश के किसी अन्य राज्य में नहीं है।

इस मौके पर डाॅ0 नरेश त्रेहन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया यश भारती सम्मान उनके लिए विशिष्ट है, क्योंकि चिकित्सा क्षेत्र की हमारी यात्रा लखनऊ से ही शुरू हुई थी। इसी प्रकार श्रीमती कमला श्रीवास्तव ने भी राज्य सरकार द्वारा दिए गए इस पुरस्कार की भूरि-भूरि सराहना की।

कार्यक्रम की शुरूआत में संस्कृति विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अरूण कुमारी कोरी ने मुख्यमंत्री सहित सभी आगंतुकों एवं सम्मान प्राप्त करने वाले महानुभावांे का स्वागत किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन विभाग की सचिव श्रीमती अनिता सी0 मेश्राम ने किया।

मुख्यमंत्री ने साहित्य, कला, संगीत, संस्कृति, खेलकूद सहित तमाम क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की 46 हस्तियों को वर्ष 2015-16 का यश भारती सम्मान, शाॅल, प्रशस्ति-पत्र एवं 11 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। यह सम्मान पाने वालों में शास्त्रीय गायक श्री उस्ताद गुलाम मुस्तफा ख़ान, इतिहासकार प्रो0 इरफान हबीब एवं प्रो0 गिरिजा शंकर, लोक गायिका श्रीमती कमला श्रीवास्तव, चिकित्सक डाॅ0 नरेश त्रेहन, डाॅ0 (प्रो0) रविकान्त, डाॅ0 सुभाष गुप्ता तथा डाॅ0 (बिग्रेडियर) टी0 प्रभाकर, एथलीट श्री विजय सिंह चैहान, हास्य-व्यंगकार प्रोफेसर अशोक चक्रधर, नौकायन मेजर अशोक कुमार सिंह, गायिका श्रीमती सुरभि रंजन, संस्कृत साहित्य एवं दर्शन लेखिका डाॅ0 नाहीद आबिदी, कथक नृत्यांगना श्रीमती कुमकुम आदर्श, फिल्म निर्देशक श्री विशाल भरद्वाज, श्री अनुराग कश्यप एवं श्री सुधीर मिश्रा शामिल हैं।

इसके अलावा, पर्वतारोहण के लिए श्रीमती अपर्णा कुमार तथा सुश्री अरूणिमा सिन्हा, बैडमिंटन खिलाड़ी श्री अभिन्न श्याम गुप्ता, कुश्ती के लिए श्री सुनील कुमार राणा, श्री लालजी यादव व श्री अनुज चैधरी, डिस्कस थ्रो के लिए श्रीमती सीमा पुनिया, घुड़सवारी सुश्री स्थवी अस्थाना, हास्य अभिनयकार श्री राजू श्रीवास्तव, गज़ल गायक श्री इकबाल अहमद सिद्दीकी, उर्दू शायर एवं लेखक श्री अनवार अहमद (अनवर जलालपुरी), हस्तशिल्पी श्री चक्रेश कुमार जैन, शायर एवं शिक्षाविद् डा0 नवाज़ देवबन्दी को भी मुख्यमंत्री ने यह सम्मान प्रदान किया।

साहित्यकार डाॅ0 सुनील जोगी, श्री इमरान खान एवं श्री गोपाल चतुर्वेदी, हाॅकी खिलाड़ी श्री जगबीर सिंह, पावर लिफ्टर श्री नरेन्द्र सिंह राणा, क्रिकेटर श्री रूद्र प्रताप सिंह, चित्रकार श्री अलीम उल्लाह सिद्दीकी, पत्रकारिता के लिए श्री हेमन्त शर्मा, पत्रकारिता एवं साहित्य के लिए श्री मधुकर त्रिवेदी, गायक श्री उस्ताद गुलशन भारती, अभिनेता श्री दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पाश्र्व गायक/संगीत निर्देशक श्री अंकित तिवारी, धावक सुश्री सुधा सिंह, लाॅन-बाॅल्स के लिए सुश्री मनु कुमारी पाल, जनपद मैनपुरी के निशानेबाज श्री सर्वेश यादव तथा शतरंज खिलाड़ी श्री वजीर अहमद खाँ भी मुख्यमंत्री द्वारा यश भारती सम्मान से अलंकृत किए गए।

उत्तराखण्ड में भ्रमण के दौरान दो बच्चों की जान बचाने के लिए कुमारी अंजली मिश्रा को मुख्यमंत्री ने ‘अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार 2015-16’ से सम्मानित किया। इसके तहत कुमारी अंजली मिश्रा को 05 लाख रुपये का चेक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। श्री यादव ने जौनपुर के मूल निवासी मशहूर गीतकार एवं संगीतकार श्री समीर अंजान को विशेष रूप से सम्मानित किया। गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने वाले श्री समीर ने उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, श्री अहमद हसन, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री राजेन्द्र चैधरी सहित अन्य मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल सहित अन्य अधिकारी एवं सम्मान प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की पारिवारीजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *