प्रत्यूषा बनर्जी हत्याकांड: जिस्मफरोशी का धंधा करती थी प्रत्यूषा!

pratyusha-3मुंबई, टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। प्रत्यूषा और उसके बॉयफ्रेंड टीवी एक्टर राहुल राज की आखिरी बातचीत सामने आई है। जिससे इस केस के आरोपी और प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस आखिरी फोन कॉल से लग रहा है की राहुल प्रत्यूषा से वेश्यावृति करवाना चाहता था। प्रत्यूषा और राहुल राज सिंह की आखिरी बातचीत का रिकॉर्डिड ऑडियो सामने आया है। जिसमें प्रत्यूषा ने कहा है की वह खुद को बेचने नहीं आयी थी कुछ बनने आयी थी इससे लगता है की राहुल उससे वेश्यावृति करवाता था।

प्रत्यूषा इस ऑडियो में राहुल राज पर बरसते हुए कहती हैं- मैं यहां खुद को बेचने नहीं आई थी। मैं काम करने और एक्टिंग करने आई थी। दोनों के बीच और भी बातें होती हैं। इस पर राहुल उन्हें समझाते हुए कहते हैं कि वह आधे घंटे में पहुंच रहे हैं, तो प्रत्यूषा बोलती हैं कि आधे घंटे में तो सब खत्म हो जाएगा। यह कॉल रिकॉर्ड प्रत्यूषा की मौत के समय सामने नहीं आया था। प्रत्यूषा के माता-पिता के वकील नीरज गुप्ता का कहना है कि इस फोन कॉल से साफ हो जाता है कि राहुल प्रत्यूषा पर गलत कामों के लिए दबाव बना रहा था। उनके मुताबिक इस फोन कॉल में दो बार वेश्यावृत्ति शब्द भी आया है जो शक को और मजबूत कर देता है। नए तथ्यों के मद्देनजर नीरज इस केस का फिर से इंवेस्टिगेशन करवाना चाहते हैं। बता दें राहुल राज को अगस्त में कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

Related Articles

Back to top button