Breaking News

प्रधानमंत्री के आदर्श गांव जयापुर व नागेपुर में शुरू हुई वाईफाई सेवा

modiवाराणसी,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदर्श गांव जयापुर और नागेपुर में शनिवार से वाईफाई सेवा शुरू हो गई। संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दोनों गांव के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर इसका उद्घाटन किया। डीरेका के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संचार मंत्री ने बीएसएनएल की चार महत्वपूर्ण सुविधाओं का उद्घाटन भी किया। उद्घाटन समारोह में संचार मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया के तहत वाराणसी, भदोही और चंदौली के 10 ब्लॉकों के 870 ग्राम पंचायतों को वाई-फाई हॉट स्पॉट सुविधा का लाभ मिलेगा। इन गांवों में ओएफ केबिल डालने का काम तेजी से चल रहा है। दिसम्बर तक सभी गांवों को डिजिटल बना दिया जायेगा। बीएसएनएल ने लैंडलाइन के उपभोक्ता के लिए नई सुविधा का उद्घाटन भी संचार मंत्री ने किया। पहले निगम रात में 9 से सुबह 7 बजे तक किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त बात करा रहा था। फिर भी कोई खास सफलता नहीं मिली। संचार मंत्री ने इस सुविधा में नई स्कीम शुरू करने का निर्देश दिया। इसके तहत रविवार को 24 घंटे किसी भी नेटवर्क पर लोग मुफ्त बात कर सकते हैं। इसकी शुरूआत आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर 15 अस्गत से की जायेगी। इस दिन लोग सेवा का लाभ उठा सकते हैं। बीएसएनएल ने लैंडलाइन को बेहतर करने के लिए नई योजना लॉन्च की है। इसमें उपभोक्ताओं को 49 रुपये में प्रति महीने के दाम पर नया कनेक्शन दिया जा रहा है। यह सुविधा 6 महीने के लिए दी जायेगी। ग्राहक के संतुष्ट होने के बाद इस कनेक्शन को आगे भी जारी रखने की स्थिति में सामान्य किराया लगाया जायेगा। सीयूजी की तरह आम उपभोक्ताओं को आपस में मुफ्त बातें कराने के लिए बीएसएनएल की नई सेवा एनजीएन आईपी सेंट्रेक्स शुरू की। इस सुविधा का लाभ खासकर उद्यमियों को होगा। जिनके परिसर में एक विशेष सिस्टम लगाया जायेगा। इसके बाद एक ग्रुप बनाया जायेगा। ग्रुप से जुड़े सभी मोबाइल और लैंडलाइन नंबरों को अलग-अलग शार्ट कोड दिया जायेगा। जिसके जरिये पूरे देश में किसी भी कोने से एक दूसरे से मुफ्त बात कर सकते हैं। इस ग्रुप के लोग अनय सेन्ट्रेक्स ग्रुप के सदस्यों को शार्ट नंबर डायल करने के पूर्व 1261 डायल करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *