लखनऊ, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है. बसपा ने आज पांच और लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. अब तक बसपा ने 21 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. बसपा इस बार सपा और रालोद के साथ गठबंधन के तहत 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
इस लिस्ट में सीतापुर से नकुल दुबे को टिकट दिया गया है. उनका मुकाबला बसपा की पूर्व सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी कैसरजहां और बीजेपी के मौजूदा सांसद राजेश वर्मा से होगा. बता दें पिछले दिनों नौक्ल दुबे को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया था. बसपा कार्यकर्ताओं की मांग थी कि पैराशूट प्रत्याशी की जगह किसी स्थानीय को टिकट दिया जाए.
इसके अलावा बसपा ने धरौहरा से अरसद अहमद सिद्दीकी को मैदान में उतारा है. उनके सामने बीजेपी की मौजूदा सांसद रेखा वर्मा और कांग्रेस के जितिन प्रसाद हैं. मोहनलालगंज से सीएल वर्मा प्रत्याशी बनाए गए हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद कौशल किशोर और बसपा के बागी आरके चौधरी से होगा.
फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद को मैदान में उतारा गया है. उनकी टक्कर बीजेपी की मौजूदा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति और सपा छोड़कर कांग्रेस में गए पूर्व सांसद राकेश सचान से है. कैसरगंज से चंद्रदेव राम यादव को टिकट दिया गया है. उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से है. कांग्रेस ने अभी यहां कोई प्रत्याशी अभी तक नहीं उतारा है.