Breaking News

बीजेपी उत्तर प्रदेश के विकास की विरोधी है-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

akhilesh-yadavलखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अनुपूरक बजट में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण सहित अन्य मदों में मांगे गये पैसे का जिक्र करते हुए बीजेपी पर विकास विरोधी होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कानून व्यवस्था, किसानों से जुड़ी समस्याओं समेत सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार है. एक बार फिर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए  अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि राज्य को जो पैसा मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है.

सदन में नारेबाजी कर रहे बीजेपी सदस्यों को संबोधित करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “भाजपाइयों को लोकसभा घेरनी चाहिए. जो पैसा राज्य को मिलना चाहिए, वह ये लोग (केन्द्र की बीजेपी सरकार) नहीं दे रहे.’’

अखिलेश ने अनुपूरक बजट की जरूरत बताते हुए कहा, “केन्द्र ने ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों के लिए कितना पैसा दिया. अनुपूरक बजट में उनके लिए 2000 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है.’’

उत्तर प्रदेश विधानसभा ने आज बीजेपी सदस्यों के हंगामे के बीच वित्त वर्ष 2016.17 के लिए कल प्रस्तुत 25347 करोड़ रूपये से अधिक के अनुपूरक बजट को पारित कर दिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *