बैंक से रूपये निकालने गये सेवानिवृत्त रेलकर्मी की लाइन मे लगने पर हुई मृत्यु

bank-acountमहराजगंज ,रूपये निकालने गये एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी की आज मृत्यु हो गयी। बैंक सूत्रों ने बताया कि ग्राम सभा बचगंगपुर टोला नरायनपुर निवासी सब्बीर अली ;75द्ध भारतीय स्टेट बैंक बृजमनगंज में पैसा निकालने गए थे । बैंक से दो हजार रुपए मिलने की सूचना पर वह निकासी फार्म भरकर सुबह से ही लाइन लगाये थे । करीब तीन घंटे लाइन में लगने के बाद बुजुर्ग अचानक जमीन पर गिर पड़े।
कतार में खडे लोगों ने बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान उन्होने दम तोड दिया।
मृतक के पुत्र रईश ने बताया कि सब्बीर अली खेती की जरूरतों के लिए पैसे को लेकर बहुत परेशान रहते थे । जो करीब एक सप्ताह से निकासी के लिए बैंक जाते थे लेकिन जरूरत के पैसे नही मिल पा रहे थे।

Related Articles

Back to top button