ब्रेट ली ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सेट पर सीखी हिंदी

BHABI JI GHAR PR HAIमुंबई, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को लोकप्रिय भारतीय कॉमेडी धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं के सेट पर हिंदी सीखने का मौका मिला। ली आगामी फिल्म अनइंडियन के प्रचार के लिए शो के सेट पर पहुंचे। ली ने कहा, दोनों भाभियां सौम्या और शुभांगी, प्रतिभाशाली कलाकार हैं और दोनों मेरी पसंदीदा हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनसे हिंदी सीखने को मिली। मैंने पूरी टीम के साथ अद्भुत समय बिताया। भाभी जी घर पर हैं का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है। इसमें आशिफ शेख, शुभांगी अत्रे, सौम्या टंडन और रोहिताश गौड़ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है।

Related Articles

Back to top button