भाभी जी के घर पर खुशी से हुई पागल सौम्या

bhabi ji ghar par haiमुंबई,  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म अनइंडियन के प्रमोशन के लिए भाभी जी के घर पर पहुंचेंगे। जी हां, ब्रेट ली एंड टी.वी. के भाभी जी घर पर हैं सीरियल के सभी स्टारकास्ट से मुलाकात करेंगे और अपनी फिल्म का प्रमोशन भी करेंगे। इस बात को लेकर सीरियल की पूरी टीम काफी उत्साहित दिख रही है। बता दें कि सीरियल में अनीता का किरदार निभा रहीं सौम्या टंडन ब्रेट ली के शो पर आने की खबर से बेहद खुश हैं। सौम्या ने अपनी खुशी जताते हुए कहा कि ब्रेट ली दुनिया के मशहूर क्रिकेटरों में से एक हैं। सेट पर उन्हें देखने से बेहद खुशी मिलेगी। उन्होंने कहा कि वो ब्रेट ली से गिटार बजाने की भी गुजारिश करेंगी।  ये स्पेशल एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। आपको बता दें कि ब्रेट ली पहली बॉलीवुड फिल्म अनइंडियन 19 अगस्त को रिलीज होगी जिसके प्रमोशन के लिए इस समय ब्रेट ली भारत में जगह-जगह घूम रहे हैं।

Related Articles

Back to top button