Breaking News

भूस्खलन के चलते बदरीनाथ हाईवे बंद, रास्ते में फंसे यात्री

BADRI NATHदेहरादून, प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से एक तरफ जहां पर लोगों की जीवन बेहाल हो रखा है, वहीं पर भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने भी लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। रुद्रप्रयाग में बीती रात से भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ और शिवानंदी में अवरुद्ध हो गया है। जिससे बदरीनाथ हाईवे दो जगह पर बंद हो रखा है। बीआरओ के जवान मार्ग को खोलने में जुटे हुए हैं। जिससे बदरीनाथ जाने वाले सभी यात्री रास्ते में फंस गए हैं। वहीं, पिथौरागढ़ जिले में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। इस कारण क्षेत्र के कई मार्ग बंद है, जबकि नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। भारी बारिश से सब नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। काली नदी धारचूला में 888.70 मीटर पर बह रही है, जो की खतरे के निशान से 1.30 मीटर नीचे है। वहीं गोरी नदी मदकोट में 1212.24 मीटर पर बह रही है और खतरे के निशान से 2.76 मीटर नीचे है। गोरी नदी जौलजीबी में 605.00 मीटर पर बह रखइ है और खतरे के निशान से दो मीटर नीचे रह गई है। वहीं रामेश्वर में सरयू नदी भी खतरे के निशान से दो मी नीचे रह गई है। सरयू रामेश्वर में 450 मीटर पर बह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *