Breaking News

भोपाल मुठभेड़ की जांच होनी चाहिए- लालू यादव

lalu-yadavपटना, राष्ट्रीय जनता दल  के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय कारागार से भागे सिमी के आठ कार्यकर्ताओं की पुलिस मुठभेड़ के मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मुठभेड़ फेक है या सच हुआ, इस मामले में संदेह है।

ऐसे में घटना की पूरी जांच होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात भोपाल के केंद्रीय कारागार से सिमी के आठ आतंकवादी एक प्रहरी की गला रेतकर हत्या करके और एक अन्य को बंधक बनाने के बाद फरार हो गए थे, जिन्हें कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने राजधानी से 25 किलोमीटर दूर गुनगा थाना क्षेत्र के अचारपुरा के जंगल में मार गिराया। लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, देश की सुरक्षा के मामले में केंद्र सरकार पूरी तरह असफल हो चुकी है। सरकार का कोई कंट्रोल नहीं रह गया है। प्रतिदिन सीमा पर हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *