Breaking News

मदरसों मे गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज फहरायें-आरएसएस

national-flag_नई दिल्ली,  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देशभर के मदरसों को गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराने को कहा है। संगठन ने दारूल उलूम देवबंद और नदवा को लिखे पत्र में मदरसों में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया है। इस पर पलटवार करते हुए देवबंद ने भी पूछा क्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने मुख्यालय पर तिरंगा फहराएगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के उत्तर प्रदेश के संयोजक मोरध्वज सिंह ने कहा कि पूरे देश में तिरंगा फहराने का अभियान चलाया जाएगा। देवबंद और नदवा को भी इसके लिये पत्र लिखा गया है और अभियान में शामिल होने का निवेदन किया गया है। साथ ही मुस्लिम समुदाय को स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और गांधी जयंती के प्रति जागरूक बनाने को भी कहा गया है। देवबंद के प्रेस सचिव मौलाना अशरफ उस्मानी ने पूछा- क्या आरएसएस नागपुर स्थित मुख्यालय और कार्यालय पर भी तिरंगा फहराएगा? साथ ही यह भी पूछा कि क्या आरएसएस राष्ट्रगान में यकीन रखता है? उन्होंने कहा कि आरएसएस को यह हक नहीं है कि वह मदरसों को इस तरह की नसीहत या आदेश दे। मदरसे खुद तय करें कि राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा फहराना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा- जमीयत उलेमा-ए-हिंद से जुड़े कई मदरसे न सिर्फ तिरंगा फहराते हैं, बल्कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को छुट्टी भी रखते हैं। जंग-ए-आजादी में देश के मदरसों की अहम भूमिका रही है। उन पर दबाव बनाना गलत है। इसके अलावा उन्होंने आरएसएस के आजादी की लड़ाई से संबंध पर भी सवाल उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *