महेंद्र सिंह धौनी तराशेंगे ऑस्ट्रेलियाई युवा क्रिकेटरों को

iनई दिल्ली,  टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और पूरा ध्यान वनडे और टी-20 क्रिकेट पर लगा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में युवा क्रिकेटरों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज क्रेग मैक्डरमॉट की इंटरनेशनल क्रिकेट एकैडमी में खेल की बारीकियां सिखाएंगे। धौनी को क्रेग मैक्डरमॉट इंटरनेशनल क्रिकेट एकैडमी का चेहरा और ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। यह एकैडमी ऑस्ट्रेलिया में युवा क्रिकेटरों के विकास और उन्हें क्रिकेट में दक्ष बनाने की दिशा में काम करती है। कैप्टन कूल ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह युवा खिलाड़ियों के विकास के लिए कार्यरत इस एकैडमी से जुड़कर खासे उत्साहित हैं। यह उनके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के युवा खिलाड़ियों से मिलने और उन्हें प्रेरित करने का एक शानदार मौका होगा। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए क्रिकेट को कुछ वापस करने का एक बेहतरीन मंच है। सबसे अहम बात यह है कि एकैडमी खेल के प्रति उन्मुख बच्चों के लिए शिक्षा और खेल में सामंजस्य बैठाने में सहायक है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तूफानी गेंदबाज मैक्डरमॉट ने धौनी के अपनी एकैडमी से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा, हमें एकैडमी के प्रति लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए एक ऐसे चेहरे की जरूरत थी जिसकी वैश्विक स्तर पर पहचान हो और मुझे लगता है कि धौनी इसके लिये सबसे बेस्ट चेहरा हैं। धौनी के पूरी दुनिया में फैन्स हैं। इसके अलावा क्रिकेट के विषय में उनकी गजब की समझ ने भी हमें उनके साथ जुड़ने के लिये प्रेरित किया। मैक्डरमॉट ने कहा, एकैडमी के जरिए हम एक ही समय खेल और शिक्षा उपलब्ध कराएंगे। इसका भारतीय छात्रों को फायदा मिलेगा। वे न केवल भारत में धौनी फाउंडेशन में ट्रेनिंग लेंगे बल्कि इस एकैडमी में पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया भी जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button