महेश भट्ट ने खोला राज, क्यों नहीं करना चाहते बेटी आलिया संग फिल्म

mahesh bhatनई दिल्ली, महेश भट्ट ने अभी तक बेटी आलिया भट्ट के साथ एक भी फिल्म नहीं की है। हालांकि ऐसी उम्मीद जताई गई थी कि आलिया, होम प्रोडक्शन फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आलिया ने बॉलीवुड में डेब्यू करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी। महेश भट्ट इन दिनों अपने टीवी शो नामकरण को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि इसकी कहानी महेश भट्ट की ही फिल्म जख्म से मेल खाती है। लेकिन महेश भट्ट का कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है।

जख्म की कहानी उनकी मां के जीवन और संघर्ष की कहानी थी। वहीं नामकरण की कहानी कुछ-कुछ उनकी जिंदगी से मले खाती है। इस दौरान जब महेश भट्ट से पूछा गया कि वह आलिया भट्ट के साथ काम करते हुए कब नजर आएंगे? इस पर उन्होंने कहा, तभी जब, मैं आलिया की ब्रांड वेल्यू में इजाफा कर पाऊंगा। लेकिन असल में कहूं, तो मैं स्टार्स के साथ काम नहीं करता हूं और आलिया एक स्टार हैं। फिर मैं अपनी रोजी-रोटी के लिए अपने बच्चों पर निर्भर नहीं रह सकता।  लेकिन जब हम दोनों को एक-दूसरे की जरूरत महसूस होगी, तो जरूर साथ काम करेंगे। नामकरण का टाइटल ट्रैक आलिया भट्ट ने गाया है। लेकिन महेश भट्ट ने बताया कि ऐसा नहीं है। टाइटल ट्रैक मोनाली ठाकुर ने गाया है, जिसे अनु मलिक ने संगीत दिया है।

Related Articles

Back to top button