Breaking News

मुजफ्फरनगर दंगों पर बनी फिल्म ‘शोरगुल’ विवादों में

shorgul movie 1नई दिल्ली, मुजफ्फरनगर दंगों पर बनी फिल्म ‘शोरगुल’  देशभर में  इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म ‘शोरगुल’ में रोल के लिए एक्टर जिम्मी शेरगिल के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। बता दें क उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, कानपुर, गाजियाबाद और लखनऊ में ये फिल्म रिलीज से पहले ही बैन की जा चुकी है। 

जिम्मी और इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ ‘खामन पीर बाबा कमेटी’ की ओर से फतवा जारी किया गया है। ‘शोरगुल’ के प्रोड्यूसर्स ने एक बयान में कहा कि वे जल्द ही यूपी के सीएम अखिलेश यादव से मिलकर इस बारे में बात करेंगे।विश्व हिंदू परिषद  ने भी एक पीआईएल दायर करते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। इलाहबाद हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था।
‘शोरगुल’ पॉलिटिकल ड्रामा है। इसमें जिमी शेरगिल ने लीड रोल प्ले किया है।  फतवे में जिम्मी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग बोले हैं, जिनसे मुस्लिम कम्युनिटी की भावनाएं आहत हो सकती हैं। इससे राज्य में तनाव भी फैल सकता है।शोरगुल में ब्यूरोक्रेट और नेताओं को लेकर भी कमेंट्स किए गए हैं।
फिल्म में संजय सूरी, नरेंद्र झा, हितेन तेजवानी, एजाज खान, सुहा गेजेन और दीपराज राणा भी रोल प्ले कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com