Breaking News

मेरा बुआ कहना पसंद नही तो वह ही बताएं कि हम उन्हें क्या बोलें-अखिलेश यादव

akhilesh-yadav-mayawati-1459843617लखनऊ ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सदन में अनुपूरक बजट पास कराने के दौरान  अपनी ‘बुआ’ बसपा अध्यक्ष मायावती पर तंज कसने से नही चूके।

पिछले दिनों आगरा में रैली के दौरान बसपा अध्यक्ष ने गेस्ट हाऊस कांड का जिक्र करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उन्हें बुआ कहने का कोई अधिकार नहीं है। वह उन्हें बुआ न कहें। जिसके जवाब में सदन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा के लोग सदन के भीतर या बाहर उन्हें बहन जी कहते थे, इसलिए हम उन्हें बुआ जी कहते हैं। अब यह उन्हें पसंद नहीं है। वह ही हमें बताएं कि हम उन्हें क्या बोलें?

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपनी पार्टी को बचा नहीं पा रही हैं और सपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए थक नहीं रही हैं। जब से सपा सकरार बनी है, तब से एक ही मांग बस कर रही हैं कि उप्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। अब तो जनता भी उनकी उसी पुरानी घिसी-पिटी मांग से त्रस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री के इस चुटीले अंदाज से सदन में हंसी छा गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *