मैं सेक्स और शादी से कोसों दूर हूं ,सलमान

salmanमुंबई, फिल्म ‘फ्रीकी अली’ के प्रमोशलन इवेंट के दौरान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान का कहा कि सेक्स और शादी दोनों से ही कोसों दूर हैं। नवाजुद्दीन से कहा कि फिल्म में एक सीन आता है। जब एक लड़की आपसे सेक्स के बारे में पूछती है तो आप कहते हैं, करने का बहुत मन है। लेकिन आई ने कहा है शादी के बाद। इसी दौरान सलमान से ये पूछा गया तो सलमान खान ने कहा, मेरी तो शादी भी नहीं हुई और वो (सेक्स) भी नहीं हुआ। मैं शादी के बाद सेक्स पर यकीन रखता हूं। इससे पहले करण जौहर के शो काफी विद करन में सलमान ने खुद को वर्जिन बताया था।

Related Articles

Back to top button