मै नहीं चाहतीं मेरी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बनें-अनुष्का शर्मा

anuskaमुंबई,  हाल ही में एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है कि विराट कोहली से अपने रिलेशनशिप के बारे में वे ज्यादा बात क्यों नहीं करतीं हैं। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहतीं उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बनें। जब उनसे विराट से रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो वे भड़क गईं। अनुष्का ने कहा, मैं कई बार बोल चुकी हूं कि मैं रिलेशनशिप के बारे में बिलकुल ओपन हूं और इसे मैच्योरिटी के साथ हैंडल करना चाहती हूं। इंटरव्यूस में फिल्म या कैरिअर के बारे में पूछा जाना चाहिए। बता दें कि हाल ही में इन दोनों को लंदन में एक साथ देखा गया था।

असल में लोग हमारे बारे में गॉसिप्स चाहते हैं कि हम कहां मिले, कैसे मिले। अरे भाई, अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं तो उससे मिलेंगे ही। और किसी से मिलने भर को इतनी बड़ी खबर कैसे बना दिया जाता है। मैंने अपनी हालिया फिल्मों में बेस्ट परफॉर्म किया, लेकिन इंटरव्यूस में हेडलाइंस मेरी पर्सनल लाइफ को बना दिया जाता है। मैं जहां भी जाती हूं, मुझसे निजी लाइफ के बारे में ही सवाल किए जाते हैं। इसी कारण मैं सवालों के जवाब देने से बचती हूं।

Related Articles

Back to top button