Breaking News

मोदी मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू, होगी कैबिनेट फैसलों के क्रियान्वयन की समीक्षा

modi-man ki baatनई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार शाम मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस साल जुलाई में मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद यह इस तरह की पहली बैठक है। इस दौरान, मोदी को नए मंत्रियों द्वारा किए गए कार्यो से अवगत कराया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने कहा कि मोदी बैठक के दौरान बजटीय व कैबिनेट के फैसलों के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेंगे।

भाजपा के सूत्रों ने कहा कि यह बैठक पार्टी के शीर्ष नेताओं की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शीर्ष नेताओं की समन्वय बैठक से पहले हो रही है। भाजपा ने पिछले सप्ताह विभिन्न राज्यों के अपने कोर ग्रुप की बैठक की थी, जिसे मोदी ने संबोधित किया था। भाजपा ने शनिवार को अपने मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाई है, जिसे मोदी व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे। भाजपा के एक नेता ने कहा, दिल्ली में 29 अगस्त को आरएसएस के साथ होने वाली समन्वय बैठक से पहले ये सारी बैठकें अपनी व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *