Breaking News

यूपी में अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गया मरीज….

लखनऊ, प्राइवेट नर्सिंग होम की लापरवाही से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक जिंदा मरीज को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिवार के लोगों ने मरीज के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन जब एंबुलेंस से मरीज का मृत शरीर घर पहुंचा तो वो जिन्दा मिला. इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. साथ ही गलत रिपोर्ट देने पर चिकित्सा विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं.

अब ये लोग कर सकेंगे फ्री मे हवाई यात्रा….

अब यहां पर भी मिलेगा पेट्रोल-डीजल…

 लखनऊ के इंडिया अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर का है. रोड एक्सीडेंट में घायल 20 वर्षीय फुरकान को पहले लखनऊ के इंडिया अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में एडमिट किया गया. करीब एक हफ्ते तक सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक दिन इंडिया अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर प्रशासन से मरीज के परिजनों ने कहा कि उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाए, क्योंकि उनके पास अस्पताल में जमा करने को पैसे नहीं हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर मोदी सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव…

मोदी सरकार ने इन लोगो को दिया ये बड़ा तोहफा….

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनरल वार्ड में शिफ्ट करने की बात पर अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उनका मरीज मर गया है. इसके बाद परिजनों ने दफनाने की तैयारी शुरू कर दी लेकिन जब एंबुलेंस से शरीर उनके घर पहुंचा तो वो जिन्दा था. वहीं, दूसरी तरफ इंडिया अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर प्रशासन ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि उनके यहां से मरीज जिन्दा हालत में घर गया था. लेकिन घर के ही किसी परिजन ने अफवाह फैला दी कि फुरकान मर गया है, जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी.

इस जानवर के दूध से बनता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, ये है कीमत

इन कपड़ो को पहनकर नहीं कर सकेंगे इमामबाड़ा का दीदार…

इंडिया अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर प्रशासन का कहना है कि इस अफवाह के पीछे किसका हाथ है, उन्हें नहीं पता. लेकिन अस्पताल ने इलाज के नाम पर सिर्फ 50 हजार रुपये लिए. अस्पताल प्रशासन ने इलाज में किसी भी तरह की कोताही से इनकार किया है. वहीं, इतने गंभीर आरोपों को देखते हुए इंडिया अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर में जांच के लिए सीएमओ ऑफिस से टीम भी पहुंच गई. सीएमओ ऑफिस से पहुंची टीम ने सभी बिन्दुओं की प्राथमिक जांच करते हुए कहा कि वो पूरी रिपोर्ट सीएमओ लखनऊ को सौंपेगी.