Breaking News

यूपी मे 11 आईएएस और 11 पीसीएस का तबादला

UP-Vidhaan-Sabha-लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 और इतने ही प्रान्तीय सिविल सेवा अध्कारियाे का तबादला कर दिया।
प्रवक्ता के अनुसार कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के प्रमुख सचिव तथा राज्य नियोजन संस्थान के महानिदेशक और लखनऊ मंे अपर स्थानीक आयुक्त अरुण कुमार सिन्हा को नियोजन एवं क्रियान्वयन विभाग के प्रमुख सचिव तथा राज्य नियोजन संस्थान के महानिदेशक के पद से अवमुक्त कर दिया। श्री सिन्हा चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव तथा यूपीडीपीएल के प्रबन्ध्ा निदेशक के पद पर तैनात किये जाने के साथ अपर स्थानीक आयुक्त उत्तर प्रदेश नई दिल्ली के पद का अतिरिक्त प्रभार यथावत बना रहेगा।
समाज कल्याण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण एवं विकलांग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव तथा विकलांग जन के आयुक्त मनोज सिंह को समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव से अवमुक्त कर दिया तथा प्रमुख सचिव पिछडा वर्ग कल्याण एवं विकलांग कल्याण विभाग तथा आयुक्त विकलांग जन के पद पर यथावत बने रहंेगे। प्रतीक्षारत अरुण सिंघल को नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का प्रमुख सचिव तथा राज्य नियोजन संस्थान का महानिदेशक बनाया गया है।
कानपुर नगर मंे यूपीएसआईडीसी एवं यूपीएसआईसी के प्रबन्ध्ा निदेशक तथा आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर नगर के अमित कुमार घोष को यूपीएसआईसी के प्रबन्ध्ा निदेशक के पद से अवमुक्त कर दिया गया है। श्री घोष अब यूपीएसआईडीसी के प्रबन्ध्ा निदेशक तथा आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर नगर के पद पर यथावत बने रहंेगे।

प्रवक्ता के अनुसार महिला कल्याण, लघु सिंचाई तथा समन्वय विभाग एवं परियोजना समन्वयक, डास्प विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रेणुका कुमार को वर्तमान पद के साथ समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। ग्राम्य विकास विभाग की सचिव तथा परियोजना निदेशक सामुदायिक परियोजना, ग्राम्य विकास श्रीमती वी हेकाली झिमोमी को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव बनाया गया है जबकि रामपुर के मुख्य विकास अध्ािकारी अमित किशोर को रामपुर का जिलाध्ािकारी बनाया गया है।
प्रतीक्षारत अध्ािकारी अजीत कुमार को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंे विशेष सचिव बनाया गया है जबकि अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग मंे विशेष सचिव मोहम्मद शफकत कमाल को सहारनपुर का जिलाध्ािकारी बनाया गया है।
सहारनपुर के जिलाध्ािकारी पवन कुमार को सिंचाई एवं जल संसाध्ान विभाग मंे विशेष सचिव बनाया गया है जबकि उत्तर प्रदेश वित्त विकास निगम कानपुर नगर की प्रबन्ध्ा निदेशक श्रीमती जयश्री भोज को यूपीएसआईडीसी कानपुर नगर की प्रबन्ध्ा निदेशक के पद पर तैनात करते हुए उत्तर प्रदेश वित्त विकास निगम कानपुर नगर के प्रबन्ध्ा निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

पीसीएस अध्ािकारियांे मंे सहारनपुर नगर निगम के नगर आयुक्त नीरज शुक्ला को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मंे विशेष सचिव बनाया गया है। प्रतीक्षारत आशुतोष कुमार को कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग मंे विशेष सचिव, लखनऊ नगर निगम केे अपर नगर आयुक्त अवनीश सक्सेना को मुख्यमंत्री का उप सचिव बनाया गया है जबकि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पद पर स्थानान्तरणाध्ाीन जंगबहादुर यादव को संयुक्त आवास आयुक्त बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश प्राविध्ािक विश्वविद्यालय के कुलसचिव कमलेश कुमार चैध्ारी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा मंे विशेष सचिव जबकि राज्य सम्पत्ति निदेशालय मंे तैनात संयुक्त निदेशक पवन कुमार गंगवार को उत्तर प्रदेश प्राविध्ािक विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है।
मैनपुरी मंे तैनात अपर जिलाध्ािकारी (वित्त एवं राजस्व) राकेश कुमार मालपानी को प्रतीक्षा सूची मंे रखा गया है जबकि बदायूं मंे तैनात अपर जिलाध्ािकारी (प्रशासन) अशोक कुमार श्रीवास्तव-द्वितीय को श्री मालपानी के स्थान पर मैनपुरी भेजा गया है। मेरठ नगर निगम के नगर आयुक्त देवेन्द्र सिंह कुशवाहा को मैनपुरी का मुख्य विकास अध्ािकारी बनाया गया है जबकि लखीमपुर खीरी मंे तैनात उपजिलाध्ािकारी राकेश कुमार यादव-।। को इसी पद पर मैनपुरी भेजा गया है तथा बलरामपुर मंे तैनात उपजिलाध्ािकारी चन्द्रभान सिंह को भी इसी पद पर मैनपुरी तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *