नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर को भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वह 4 जनवरी को सीजेआई पद की शपथ लेंगे। मौजूदा सीजेआई जस्टिस टीएस ठाकुर 3 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस खेहर 44वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। वह जजों की नियुक्ति की नई व्यवस्था देने वाले राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग कानून को रद करने वाली पीठ के मुखिया थे। मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने इस महीने की शुरुआत में नए सीजेआई के तौर पर जस्टिस खेहर के नाम की अनुशंसा की थी। 64 वर्षीय जस्टिस खेहर सिख समुदाय से पहले मुख्य न्यायाधीश होंगे।
वह करीब आठ महीने इस पद पर रहेंगे और 28 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे। एनजेएसी कानून को रद्द करने वाली संविधान पीठ की अगुआई के अलावा अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन रद करने वाली पीठ की अध्यक्षता भी जस्टिस खेहर ने ही की थी। सहारा प्रमुख सुब्रत राय को जेल भेजने का आदेश और समान कार्य समान वेतन का महत्वपूर्ण फैसला सुनाने वाली पीठ में भी वह शामिल थे। जस्टिस खेहर का जन्म 28 अगस्त, 1952 को हुआ था। उन्होंने विज्ञान से स्नातक करने के बाद एलएलबी और एलएलएम किया। वह एलएलएम में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। 8 फरवरी, 1999 को उन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इसके बाद वह पंजाब-हरियाणा, उत्तराखंड और कर्नाटक हाई कोर्ट में भी मुख्य न्यायाधीश रहे। वह 13 सितंबर, 2011 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्ति हुए थे।