Breaking News

राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन

rahulवाराणसी, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली में हिरासत में लिए जाने के विरोध में गुरूवार को दूसरे दिन भी कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन किया। सिगरा स्थित भारत माता मंदिर परिसर में जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले जुटे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने में शामिल पिण्डरा के विधायक अजय राय ने कहा कि पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग दोहराया था कि सैनिकों के वेतन एवं पेंशन विसंगतियों के साथ उनकी समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि जवानों की मांग को उठाने पर उन्हें हिरासत में लिया गया है। राय ने मोदी सरकार को तानाशाह बताते हुए कहा कि पूरे देश में भय का माहौल बनाया जा रहा है। धरना सभा को जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केशरी, दुर्गा प्रसाद गुप्त, मणिन्द्र तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, फसाहत हसैन, आलोक पाण्डेय, जे.पी तिवारी, शैलेन्द्र सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इसके पूर्व बुधवार की देर शाम पूर्व सांसद डाॅ. राजेश मिश्र के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मंड़ुवाडीह स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली मंड़ुवाडीह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर विरोध दर्ज कराया था। इसी क्रम में देर शाम ही मिर्जामुराद के रूपापुर चौराहे पर कांग्रेसजनों ने जिला पंचायत सदस्य हर्षवर्धन सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला फूंका। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कोऑर्डिनेटर राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में लहुराबीर में केंद्र सरकार का पुतला फूंका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *