रेल कर्मचारियों के लिये बड़ी खुशखबरी, रेलवे बोर्ड ने लिया ये फैसला
April 7, 2019
नई दिल्ली, भारतीय रेलवे बोर्ड ने 7 वें वेतन आयोग के सुझावों के तहत एक बड़ा बदलाव करना का फैसला लिया है. भारतीय रेलवे बोर्ड के अनुसार, वर्तमान समय में, चेंकिंग स्टॉफ ,कॉमर्शियल क्लर्क और इंक्वायरी/रिजर्वेशन क्लर्क के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के क्षेत्र स्तर में बहुत असमान्यताएं हैं.
अब टिकट चेंकिंग स्टॉफ,कॉमर्शियल क्लर्क और इंक्वायरी/रिजर्वेशन क्लर्क के सभी पदों को एक साथ मिलाकर एक कैडर बनाया जाएगा.रेलवे ने 22 फरवरी 2018 के बाद से चेंकिंग स्टॉफ, कॉमर्शियल क्लर्क और इंक्वायरी/रिजर्वेशन क्लर्क के इन सभी पदों का विलय कर एक कैडर बना कर भर्ती करने की योजना की बात को कहा है.
रेलवे बोर्ड के इस नए फैसले का प्रभाव कर्मचारियों के प्रमोशन, श्रेष्ठता पर अधिक देखने को मिलेगा. रेलवे बोर्ड के इस नए फैसले के बाद अब इन पदों के लिए एक ही परीक्षा आयोजित होगी. इससे पहले रेलवे के इन पदों के लिए अलग-अलग भर्तिया करने की प्रक्रिया होती थी.
रेलवे के इस निर्णय के बाद से चेंकिंग स्टॉफ (TC),कॉमर्शियल क्लर्क (CC) और इंक्वायरी/रिजर्वेशन क्लर्क (ECRC) के इन पदों के विलय के बाद टिकट बुकिंग वाले को पार्सल में लगाने की समस्या से निजात मिलेगी और मर्जर के पश्चात चेंकिंग स्टॉफ कॉमर्शियल क्लर्क, रिजर्वेशन क्लर्क को किसी पद पर लगाया जा सकेगा. इसके तहत रेलवे बोर्ड के पास कई पदों पर कर्मियों को लगाने के कई विकल्प होंगे.