नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ऑनलाइन रेलवे के टिकट बुक करने वाले यात्रियों को सिर्फ 92 पैसे में 10 लाख रुपये का ट्रैवल इंश्योरेंस देगी. रेल यात्रियों को 31 अगस्त से इस स्कीम का फायदा मिलने लगेगा.IRCTC की वेबसाइट से रेल टिकट बुक करते समय आपको इस स्कीम को चुनना होगा. इसके लिये आपको सिर्फ 92 पैसे चुकाने होंगे. इस स्कीम के तहत रेल दुर्घटना में मौत या पूर्ण विकलांगता पर 10 लाख, आंशिक विकलांग होने की स्थिति में 7.5 लाख रुपये और हॉस्पिटलाइजेशन के खर्च के लिए 2 लाख रुपये तक दिए जाएंगे.
. पायलट प्रोजेक्ट के तौर फिलहाल साल भर के लिये लागू इस स्कीम का फायदा यात्रियों को ट्रेन में आतंकी हमला, डकैती, गोलीबारी और आगजनी की घटनाओं पर भी होगा.भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने बताया, ‘यह दुनिया की सबसे सस्ती बीमा योजना हो सकती है. किसी भी श्रेणी का टिकट हो, कहीं भी जाना हो और कितनी भी दूर जाना हो, प्रीमियम और बीमा की रकम एक जैसी ही रहेगी. शुरुआत में यह बीमा आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को मिलेगा. वे टिकट खरीदते समय किसी व्यक्ति को अपना नॉमिनी बना सकते हैं. बाद में अनारक्षित टिकट आौर मासिक टिकट पर यात्रा करने वालों को भी इस बीमा के दायरे में लाया जा सकता है.’
शुरुआत में यात्रा बीमा की यह योजना ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों के लिए ही होगी. बाद में मासिक टिकट (एमएसटी) पर चलने वाले यात्रियों को भी यह सुविधा मिलेगी. उन्हें 10 लाख रुपये के बीमा के लिए सालाना 200 से 300 रुपये प्रीमियम देना पड़ सकता है.IRCTC ने इस स्कीम के लिए तीन इंश्योरेंस कंपनियों से करार किया है