Breaking News

रेल हादसे में मृतकों की संख्या हुई 134, 400 से ज्यादा घायल

trainकानपुर,  कानपुर देहात पुखरायां स्टेशन पर हुए रेल हादसे में सोमवार की सुबह दस बजे तक मरने वालों में 134 लोगों की सूची जारी की जा चुकी है तो वहीं 400 से अधिक घायल अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। सोमवार को कैबिनेटमंत्री रामूवालिया ने पुखरायां पहुंचकर मलबा हटाने का काम कर रहे रेलवे विभाग के कर्मचारियों से बातचीत की। आईजी जोन ने निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामुवालिया को बताया है कि सोमवार की सुबह दस बजे तक मरने वालों में 134 लोगों की सूची जारी की जा चुकी है। इस दुर्घटना में अपनों की तलाश कर रहे परिजनों को मंत्री ने हर प्रकार की मदद करने की बात कही जिसके बाद उन्होंने मृतकों और घायलों की संख्या जानने के लिए आईजी जोन से बाचतीत की। आईजी जोन जकी अहमद ने बताया कि 400 से ज्यादा घायलों का इलाज शहर के विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घायलों की अलग-अलग सूची बनाई गई है जिसमे बिहार, यूपी और मध्यप्रदेश के मृतक शामिल है। मध्यप्रदेश के मृतकों की लिस्ट भोपाल के समन्वयनगर अवध बिहारी हुजुर में रहने वाला पीके मौर्या का बेटा जिवितेश कुमार है।, ग्वालियर से रामेश्वर प्रजापति, ग्वालियर सोनगिर अपार्टमेंट से अमित याकनी, इन्दौर, बृजमोहन दास, इन्दौर के स्नेहलतागंज से जगमोहनदास गुजराती, भोपाल से रजनी सिंह, इन्दौर चीतावध दूधनाथ, मध्यप्रदेश देवास वालगढ़ से शत्रुघन सिंह, नई कालोनी घाट से सुग्रीव प्रसाद, इन्दौर से पूजा सोनी खजराना थाना यशोदानगर शीला जयसवाल, भोपाल से गीता सिंहं उज्जैन, महानन्दानगर पातीराम, इन्दौर सौरभ, गोपालनगर श्रेयांश शर्मा, भोपाल से राजेश सिंह इन्दौर से आशा सिंह, इन्दौर एरोड एमपी से अचला क्षरिया। उत्तर प्रदेश मृतकों की लिस्ट चंदौली बबूरी निवासी कल्लूप्रसाद का बेटा उमाशंकर, कानपुर विजय विला से अमित गुप्ता, गाजीपुर पुलिस लाइन से शान्तिदेवी, बहराईच हृदयनारायण, कानपुर देहात शिवली थाना भाऊपूर चौकी इंचार्ज लाखन सिंह, बलिया से ज्योत भारती, आजमगढ़ मोनू कुमार उर्फ विवेक, मुलगंज कानपुर से गोविन्दहरि गौड़, चौबेपुर गोगमऊ निवासी सती प्रसाद उनकी पत्नी शकन्तुला, ललितपुर से आशीष शर्मा, इलाहाबाद से शीलवति आजमगढ़ रौनापार राधेश्याम, जौनपुर से अजय सिंह, वारणसी से संजय, लखनऊ से अनिलपाल, गुलाब विश्वकर्मा, कबीरनगर पूनम चौरसिया कानपुर मुलगंज से अनुश्रीगौड़, जौनपुर से हीरा सिंह, जलौन से सतयेन्द्र कुमार सिंह, कानपुर पनकी से प्रियंका, जालौन से सर्वेश कुमार, कानपुर अम्बेडकर नगर से सर्वेश कुमार, अम्बेडकरनगर से सोनू सिंह, गाजीपुर मनोज सिंह, बहराईच से दयाराम शर्मा, मऊ से रामप्रसाद गुप्ता गोरखपुर से निलिमा कुरील, अमेठी से कुसुमा देवी, अमेठी से अनीश, बहराइच रवीन्द्र पटेल, बहराइच ज्योति सरकार उर्फ बाबू पण्डित, प्रभूनारायण, बलिया से राजमणि त्रिपाठी, सुल्तानपुर से जितेन्द्र कुमार, झांसी से प्रवीण कुमार, मद्रास से आर्मी बटालियन 12 से लेफ्टिनेट संदीप, अम्बेडकर नगर से मालती विश्वकर्मा, आजमगढ़ से रमनवल, गाजीपुर से अनूप जयसवाल, सिंघाई थाना से सुनील यादव, थलसेना कैप्टन शिवेन्द्रू मिश्रा, शैलन्द्र यादव जौनपुर से श्रृषभ जयसवाल, बस्ती से अरविन्द कुमार, चंदौली से दीपक वारणसी से अर्पित कुमार है। बिहार से मृतकों की लिस्ट सीवान के कुलनगर निवासिनी सुबौध गौतम की पत्नी रतनिका गौतम, बिहार से रजत कुमार, कल्यानपुर से मजीद अहमद, नीलापार्क से नरेन्द्र कुमार, सिन्हा, भोजपुर से भगवान सिंह मच्छरहटा गांव से ब्रम्हानंद प्रसाद, नारकोरी से दीप कुमार यादव, रोहितास से अनिल किशोर, लोको पायलट से कोमल सिंह, गौतमपुर श्रेयासिंह, ललिता नवनीत कालोनी, ललिता देवी, समस्तीपुर रामकुमार वर्मा, आटोमावडागी मोहम्मद सरवन, श्रुति गौतमबुद्धनगर, हातिमअलि, कठिहार, असफाक आलम फतेहपुर, निभौल थाना। अन्य राज्य और शहरों से भी लोग उड़ीसा पात्रपड़ा के रहने वाले कर्नल शिवेन्द्रु, प्रभूनारायण सिंह आर्मी कार्ड मिला के अनुसार, महाराष्ट्र अरुण अदनानी, झारखंड से नमो नारायण पण्डित, है। जिन मृतकों की पहचान हो गई है उनके परिवार से सम्पर्क कर शवों को सुपुर्द कर दिया जा रहा है। 5 महिला और 7 लोगों के निकले शव सोमवार की सुबह सेना के एनडीआरएफ और रेलवे विभाग द्वारा किया जा रहा रेस्कयू आपरेशन के एक एसी कोच एस वन में 12 शवों को बाहर निकाला गया है जिसमें पांच महिला, 7 बच्चे बुजुर्ग और युवकों की बताई जा रही है, फिलहाल मृतको की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *