Breaking News

लखनऊ- जल्द सुधरेगी, शहर की यातायात व्यवस्था

truckलखनऊ,  राजधानी लखनऊ में भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर फिर से यातायात विभाग गुरुवार को नई गाइडलाइन तैयार करने के लिए बैठक करने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा के बाद मुहर लग सकती है।

परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में फैजाबाद से आने वाली बसें पॉलीटैक्निक पर यात्रियों को उतारती और चढ़ाती हैं। फिर गोमतीनगर से होते हुए गोल्फ क्लब चौराहे या फिर लॉरेटो चौराहा होते हुए शहर के अंदर से गुजरती हैं, जिसकी वजह से कई बार दिक्कतें पैदा होती हैं। इन बसों के कारण चौराहों पर अधिक जाम लगता है। उनका प्रयास है कि फैजाबाद की ओर से आने वाली बसें पॉलीटेक्निक तक तो आएं। यात्रियों को उतारें और चढ़ाएं लेकिन यहीं से यू-टर्न लेकर वापस शहीद पथ से होकर तेलीबाग होते हुए बस स्टेशन पहुंचे। फैजाबाद जाने वाली बसें तेलीबाग से शहीद पथ पर चलें और वहां से पॉलीटेक्निक आएं और यात्रियों को लें और फिर यू-टर्न लेकर फैजाबाद वाला मार्ग पकड़ें। इसी तरह की व्यवस्था सुलतानपुर वाली बसों के लिए किया जा सकता है। जिससे शहर के व्यस्तम रूटों पर इन बसों का दबाव कम हो सकेगा। बैठक में अन्य कई मुद्दों पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। जिनसे शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके। अधिकारी ने बताया कि बैठक में बस अड्डों को शहर के बाहर स्थानान्तरित करना, व्यस्तम मार्गों पर सिटी बसों का रूट निर्धारण करना, यात्री सुविधाओं और बस स्टॉपेज का चिन्हांकन किया जाना, अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगाया जाना, नो पार्किंग जोन से वाहनों को टोह करके ले जाने और अवैध वाहनों को सीज कर रखने के लिए दो पिट स्थानों की व्यवस्था आदि पर भी चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *