Breaking News

लखनऊ महोत्सव में मेगा खादी फैशन शो आगामी 25 नवम्बर को

lkwयहां  लखनऊ महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक मेगा खादी फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी बोर्ड के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री जी0के0द्विवेदी ने आज यहां दी।आशियाना स्थित क्षेत्रीय पार्क (सेक्टर-एल0) में  25 नवम्बर से आयोजित किया जायेगा।

श्री द्विवेदी ने बताया कि फैशन-शो में प्रख्यात डिजाइनरों द्वारा तैयार किये गये डिजाइनर खादी परिधानों का प्रदर्शन देश के ख्याति प्राप्त माडल्स, मिस इण्डिया एशिया पैसेफिक पंखुड़ी गिडवानी के साथ कंचन सांगवान, खुशबू, गोयल, सोमा चक्रवर्ती, नताशा सूरी, कृष्णा सोमानी, करिश्मा शांडिल्य, रिशि राय, सिमरन आहूजा, शालिनी गुप्ता, कंचन, लाना, डारिया, रमा, सरोज, अंजलि, हिमांशु सहरावत, धरीज डबास, अभिषेक देसवाल, अल्बर्ट गोम्स, सुखदीप सिंह चहल द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम का संयोजन ओंकार एवं श्रद्धा द्वारा, कोरियोग्राफी विनय गुप्ता व टीम द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इन्टरनेशनल फेम स्टेज परफार्मर नागेश बरबरे द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा। खादी फैशन-शो में डिजाइनरों द्वारा 48 परिधान तैयार किये गये हैं। डिजाइनरों द्वारा तैयार किये गये समस्त परिधान प्रदेश में कार्यरत खादी संस्थाओं द्वारा उपादित खादी वस्त्रों से बनाये गये हैं, जो हर मौसम एवं पर्यावरण के अनुकूल हंै।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कथक संस्थान द्वारा श्रीमती सरिता श्रीवास्तव के निर्देशन में कलाकरों द्वारा खादी परिधान में मनमोहक कथक नृत्य (शिव स्रोत) के अतिरिक्त अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी फिलर के रूप में प्रस्तुत किये जायेंगे।

इस फैशन-शो का मुख्य उद्देश्य देश-विदेश में खादी वस्त्रों को ब्रांड के रूप में स्थापित करना है, जिससे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भावना ‘‘खादी वस्त्र नहीं, विचार है’’ को लोगों के दिलों में पहंुचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *