Breaking News

लयबद्ध गोताखोरी में चीन को मिला सोना ,रियो ओलंपिक

olampicरियो डि जेनेरो,  31वें रियो ओलंपिक के लयबद्ध गोताखोरी स्पर्धा में चीन के लिन यूई और चेन आइसेन ने दस मीटर प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है। इसी के साथ उन्होंने इस स्पर्धा में चीन के सभी आठों पदक जीतने के लक्ष्य को भी मजबूत कर दिया है। इस प्रतियोगिता में अमेरिका के स्टील जॉनसन और डेविड बोडिया को रजत पदक मिला वहीं ब्रिटेन के थॉमस डाली और डेनियल गुडफेलो को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

25 वर्षीय लिन ने सोना जीतने के बाद कहा, मैं इसे सम्पूर्ण नहीं कह सकता लेकिन आज मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। लिन पहले गोताखोर बन गये हैं जिन्होंने इस स्पर्धा में ओलंपिक में दो बार स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले उन्होंने बीजिग ओलंपिक में भी अपने दूसरे साथी हुओ लियांग के साथ मिलकर दस मीटर लयबद्ध गोताखोरी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। इस स्पर्धा में चीन ने लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया है और उसकी कोशिश है कि वह इसमें सभी आठ पदक अपनी झोली में डाले। चीन ने लंदन ओलंपिक में आठ में से कुल छह पदक अपने नाम किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *