लिंग भेद के खिलाफ आवाज उठाने वाली लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग

priyenkaमुंबई,  देशभर में आइनॉक्स सिनेमाघरों में शबाना आजमी, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत अभिनीत छह लघु फिल्में दिखाई जाएंगी जो महिलाओं के विभिन्न मुद्दों पर आधारित होंगी। मल्टीप्लेक्स चेन आइनॉक्स लेजर भारतीय महिलाओं को उनके सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए वूमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन को एक मंच प्रदान करेगा। इसके लिए शबाना आजमी, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, दिया मिर्जा, श्रिया सरन और रितुपर्णा सेनगुप्ता अभिनीत छह लघु फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी। फिल्मों में अभिनेत्रियां दहेज, यौन शोषण, बालिका वध, बालिका शिक्षा, बाल विवाह और घरेलू हिंसा जैसे महिलाओं को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दे उठाएंगी। फिल्मों की स्क्रीनिंग 15 अगस्त से शुरू होगी। इस पहल के तहत मल्टीप्लेक्स अपने सभी सिनेमाघरों में एक महीने तक 40 सेकेंड की अवधि वाली छह लघु फिल्में दिखाएगा। आइनॉक्स लेजर लिमिटेड के निदेशक सिद्धार्थ जैन की पत्नी इशिता जैन ने एक बयान में कहा, हम फिल्म के सशक्त माध्यम के प्रयोग से स्थानीय लोगों खासतौर पर महिलाओं और बच्चों की जिंदगी की गुणवत्ता और आर्थिक भलाई को बढ़ाने की दिशा में अपना योगदान देना चाहते हैं। डब्ल्यूआईएफटी इंडिया की संस्थापक निदेशक पेट्रिना डी रोजारियो ने कहा, फिल्मकार के तौर पर हमारी कला निर्माण या विध्वंस कर सकती है।

Related Articles

Back to top button