Breaking News

वातावरण से गन्ने की फसल सोख लेती है, अत्यधिक मात्रा में कार्बनडाई आक्साईड

लखनऊ, शोध से स्पष्ट हुआ है कि गन्ने की फसल अत्याधिक मात्रा में कार्बनडाई आक्साईड को वातावरण से अवषोशित कर लेती है। षोध से यह स्पश्ट हुआ है कि गन्ने की फसल अपने पूरे जीवन-चक्र के दौरान जितनी कार्बनडाई आक्साईड वातावरण में छोड़ता है करीब उसका 11.08 गुना वातावरण से अवषोशित कर लेता है। पूरे भारत में कुल अवषोशित होने वाली कार्बनडाई आक्साईड का लगभग 40.6 प्रतिषत केवल उत्तर प्रदेष के गन्ना क्षेत्रफल के अन्तर्गत आने वाली गन्ना फसल द्वारा अवषोशित किया जाता है। इस प्रकार पर्यावरण प्रदूशण एवं ग्लोबलवार्मिंग को कम करने में गन्ने की फसल का महत्वपूर्ण योगदान है।

यह जानकारी प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त, विपिन कुमार द्विवेदी, ने दी और बताया कि प्रदेष में गन्ने की खेती को अधिकधिक बढ़ावा देकर के प्रदेष के गन्ना कृशकों एवं चीनी मिलों की खुषहाली के साथ-साथ पूरे भारत के वातावरणीय प्रदूशण को कम किया जा सकता है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देष निर्गत किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *