समाज को बांटना सबसे बड़ा अपराध-गुलाम नबी आजाद

Ghulam Nabi Azad-620x400लखनऊ, कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि समाज को बांटना सबसे बड़ा अपराध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाज को जोड़कर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी।

गुलाम नबी आजाद पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही प्रदेश को विकास के रास्ते पर वापस लाएगी। इससे पहले किसी दल ने जाति के नाम पर तो किसी ने धर्म के नाम पर समाज को तोड़कर सत्ता हासिल की। 27 सालों में प्रदेश में भाजपा, सपा व बसपा की सरकारें रहीं। इस दौरान प्रदेश के लोगों को केवल निराशा ही मिली। परिवारवाद, गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार प्रदेश की पहचान बनता गया। देश में हिन्दुओं की आबादी घटने के आरएसएस के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वह लोग धर्म की रोटियां ही खाते हैं। उन्हें देश के विकास की कोई परवाह नहीं है।

Related Articles

Back to top button