Breaking News

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार उड़ी का दौरा करेंगे रक्षामंत्री पर्रिकर

surgical-strike-with-the-first-army-chief-minister-will-visit-udiनई दिल्ली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के दौरे से पूर्व बुधवार की सुबह पाकिस्तानी सैनिकों ने माछिल सेक्टर में जंगबंदी का उल्लंघन कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। भारतीय सेना ने भी जवाबी फायर कर पाकिस्तानी खेमे में तबाही मचाने का दावा किया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पर लगातार हो रहे संघर्ष विराम के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आज उड़ी का दौरा करेंगे। उड़ी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यह रक्षा मंत्री का पहला उड़ी दौरा है। रक्षा मंत्री के साथ थलसेना अध्यक्ष मनोहर पर्रिकर भी मौजूद रहेंगे। कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही फायरिंग के बीच एलओसी और बॉर्डर पर सुरक्षा के हालात का भी जायजा लेंगे।

पर्रिकर और जनरल सुहाग नियंत्रण रेखा से सटी हुई कई चौकियों का जायजा भी लेंगे। आपको बता दें कि पाकिस्तान सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, जिसका बीएएसएफ द्वारा मुंहतोड़ मुंहतोड़ जवाब देते हुए बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजरों की 14 चौकियां तबाह कर दी हैं। इस दौरान दो पाकिस्तानी सैनिकों समेत 10 पाकिस्तानी मारे गए और करीब एक दर्जन से अधिक घायल हैं। इससे पहले, पाकिस्तान की भीषण गोलाबारी में जम्मू में चार महिलाओं और दो बच्चों समेत आठ भारतीय मारे गए। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत से सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत है। सीमा से सटे लगभग सभी गांव खाली हो गए और हजारों लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है। सीमा से लगे 400 स्कूलों को भी बंद कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *