Breaking News

सिद्धू के बाद अब कीर्ति आजाद की पत्नी आप में होगी शामिल!

cdf7a8e0-c1aa-446f-8dd9-45ddd5c9cef7HARSIMRAT KAURनई दिल्ली,  भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफा दिए जाने के एक दिन बाद भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है।  भाजपा सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा आप में शामिल हो सकती हैं। वहीं मीडिया से बात करते हुए कीर्ति आजाद ने अपनी पत्नी के आप में शामिल होने की अटकलों को खारिज नहीं किया। कीर्ति आजाद ने कहा, मेरी पत्नी का आप में शामिल होने का फैसला उनका व्यक्तिगत निर्णय है। आप पार्टी सिद्धू को पंजाब में अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना सकती है। सिद्धू ने मानसून सत्र के पहले दिन  राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया।  2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें अमृतसर लोकसभा सीट अरूण जेटली के लिए छोड़नी पड़ी थी, तब से वह पार्टी से नाखुश थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने सिद्धू के फैसले की सराहना की और पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ इसे मजबूत कदम बताकर तारीफ की। फिलहाल पंजाब का दौरा कर रहे केजरीवाल ने ट्वीट किया, लोग राज्यसभा सीट के लिए अपना दायां हाथ दे सकते हैं। क्या किसी पद पर कार्यरत राज्यसभा सांसद को अपना राज्य बचाने के लिए इस्तीफा देते देखा है? मैं सिद्धू जी का उनके साहस के लिए सलाम करता हूं।  कुछ दिनों में सिद्धू पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस तरह की अटकलें हैं कि सिद्धू राज्य में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू का राज्यसभा से इस्तीफे पर कहा कि उनके पास बहुत कम विकल्प था जिसके कारण उन्हें यह फैसला लेना ही था। उन्होंने कहा, अकालियों और उनकी अपनी पार्टी द्वारा ही हाशिए पर डाल दिए सिद्धू के पास इस्तीफे के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com