Breaking News

सीएम अखिलेश यादव ने कैबिनेट मीटिंग में 33 प्रस्तावों को दी मंजूरी

akhilesh-cलखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लोक भवन में कैबिनेट की मीटिंग बुलाई  थी। अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक में 33 प्रस्तावों को मंजूरी दी ।
अखिलेश यादव ने आद जरार बांध, ललितपुर पुनरीक्षित लागत प्रस्ताव को  दी  मंजूरी और कचनौदा बांध, ललितपुर के अवशेष कार्यों की रिवाइज्ड परियोजना ,नगर पालिका राठ, जिला हमीरपुर की सीमा विस्तार ,वृन्दावन और बृज क्षेत्र में सदनों की निराश्रित महिलाओं और विधवाओं के लिए सुविधाओं में आवश्यक सुधार ,सहारनपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण की रिवाइज्ड परियोजना ,लखनऊ की डॉ० राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने ,राजकीय उद्यान जवाहरबाग, मथुरा का जीर्णोद्धार करते हुए, लोहिया पार्क की तर्ज पर विकसित करने ,भदोही कारपेट मार्ट के प्रबन्धन और संचालन की व्यवस्था ,स्वाधार योजना के संशोधित फण्डिंग पैटर्न ,रूरल बैकयार्ड पोल्ट्री डेवलेपमेण्ट कार्यक्रम की गाइड लाइन्स इन सभी  प्रस्ताव को मंजूरी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *