सीरियल दिया और बाती की विदाई

diya or batiमुंबई, पांच साल से टेलीविजन पर खूब वाहवाही बटोरने के बाद सीरियल दीया और बाती हमकी विदाई बेहद दुखद अंत के साथ होगी। शो की आखरी कड़ी में संध्या और सूरज की कहानी सुनाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक निर्माताओं का कहना है कि इस शो की मुख्य जोड़ी संध्या राठी  और सूरज राठी  की मौत हो जाएगी। दर्शक अपने पसंदीदा संध्या और सूरज को अंत में मरते हुए नहीं देख सकेंगे, लेकिन इसका अंत इसी तरह किया जाएगा। पांच साल से प्रसारित हो रहे इस शो में मुख्य जोड़ी संध्या राठी और सूरज राठी के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए। स्टार प्लस पर प्रसारित इस शो की आखिरी कड़ी सितंबर में दिखाई जाएगी। 5 साल से आ रहे इस सीरियल में एक प्यार करने वाले पति की कहानी को दिखाया गया है, जो अपनी पत्नी के आईपीएस ऑफिसर बनने के सपनों को पूरा करने में उसकी मदद करता है।

Related Articles

Back to top button