Breaking News

सैफई महोत्सव का रंगारंग आगाज

saifai mahotsav3लोक कलाकारों व स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच शनिवार को सैफई महोत्सव का आगाज हो गया। महोत्सव का उद्घाटन सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने नगाड़ा बजाकर किया। महोत्सव में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, सांसद व फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन भी मौजूद रहे। समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में व्यस्तता के कारण नहीं आ सके।
समारोह को संबोधित करते हुये सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि लोक संस्कृति को बढ़ाने में कलाकारों का बहुत योगदान है। उत्तर प्रदेश ने कई बड़े कलाकारों को पैदा किया है। जिनमें अमिताभ बच्चन व जया बच्चन भी शामिल हैं। saifai mahotsav4उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण अंचल की संस्कृति अच्छी है। यहां से ही देश की बड़ी विभूतियां निकली हैं। सांसद जया बच्चन ने  सैफई महोत्सव को शानदार महोत्सव बताते हुये कहा कि पूरे देश में यह महोत्सव अपने जलवे बिखेर रहा है। इसके लिये अध्यक्ष सांसद धर्मेंद्र यादव व उनकी टीम बधाई की पात्र है। saifai mahotsav1सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि देश-विदेश में सैफई महोत्सव जाना जाता है। इसके लिए सारा क्रेडिट रणवीर सिंह यादव को जाता है जिन्होंने इस महोत्सव को स्थापित किया था। लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सैफई महोत्सव को बढ़ाने में मुलायम सिंह यादव का पूरा हाथ रहा है। बच्चों ने मात्र 15 दिन में कड़ी मेहनत कर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संस्कृति मंत्री अरुणा कोरी ने भी संबोधित किया। सांसद धर्मेंद्र यादव ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर प्रो. राजेंद्र कुमार महानिदेशक कृषि अनुसंधान व सैफई महोत्सव स्मारिका का भी विमोचन मुलायम सिंह यादव व जया बच्चन ने किया। संचालन अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डा. बाईपी सिंह ने किया। उद्घाटन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक धारा के अंतर्गत मैनपुरी व इटावा के 2000 बच्चों ने पांच विधाओं पर लोकनृत्य की प्रस्तुतियों के साथ-साथ चित्रकला प्रतियोगिता का भी प्रदर्शन किया। लोक गायिका मालनी अवस्थी और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव  ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।saifai mahotsav 5

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com