Breaking News

सोनिया की हालत स्थिर, डॉक्टरों की निगरानी में: कांग्रेस

soniyaनई दिल्ली,  कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत आज स्थिर है और वह आर्मी रिसर्च एवं रेफरल हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में हैं। सोनिया को मंगलवार देर रात तेज बुखार के चलते यहां भर्ती कराया गया था। अस्पताल की ओर से सोनिया गांधी की सेहत के संबंध में कोई जानकारी अभी जारी नहीं की गई है लेकिन कांग्रेस ने कहा है कि चिकित्सकीय देखरेख में उनकी हालत सुधर रही है।

कांग्रेस प्रमुख सोनिया को बीमार होने की वजह से वाराणसी में आठ किलोमीटर का रोड शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था। सोनिया दिल्ली लौट आई थीं।अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मीडिया सेल के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बयान में कहा, कल ही उन्होंने (सोनिया ने) कहा था कि वह जनता से मिलने के लिए और काशी विश्वनाथ जी के ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन करने के लिए वाराणसी लौटकर आएंगी। लौटने पर उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है। चिकित्सकीय देखरेख में उनकी हालत सुधर रही है। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष देशवासियों और कांग्रेस के करोड़ों सदस्यों की ओर से दिखाई गई चिंता और स्नेह के प्रति आभारी हैं। उन्होंने सभी की शुभकामनाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। सूत्रों ने कहा कि चिकित्सक सोनिया की हालत पर नजर बनाए हुए हैं क्योंकि उन्हें मंगलवार को तेज बुखार था। रोड शो के दौरान भारी थकान के कारण उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी। अस्पताल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उनके साथ मौजूद थे। उनके दामाद रॉबर्ट वड्रा भी उनसे मिलने आए। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को कहा था कि वाराणसी में सोनिया को पानी की कमी, उल्टी और तेज बुखार हो गया था। अब उनकी हालत स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *