Breaking News

स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार होगा व्यापक, केंद्र ने बनायी योजना

images (10)नई दिल्ली,  इस साल का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अब तक का सबसे बड़ा समारोह होने वाला है। मोदी सरकार ने राजपथ पर आयोजनों के लिए विस्तृत योजना बनायी है। वहां गाने, नृत्य और विभिन्न राज्यों से वैभवशाली झांकी का प्रदर्शन होगा। पर्यटन मंत्रालय के सचिव विनोद जुत्शी ने बताया कि लाल किले पर भारत पर्व की सफलता के बाद राजपथ पर समारोहों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। बिल्कुल उसी तरह से स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके को मनाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, बुधवार को इस मसले पर बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें राज्य सरकार के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण करते हैं और इसके बाद राष्ट्र को संबोधित करते हैं। लेकिन इस साल मानसिंह रोड और जनपथ के बीच काफी बड़ा समारोह होगा। ट्रैफिक के लिए राजपथ को बंद कर दिया जाएगा और पैदल चलने वालों को आने जाने की अनुमति होगी। आईटीडीसी द्वारा आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए 15 राज्य अपनी सहमति दे चुके हैं। दिल्ली के इंडिया गेट पर हर वर्ष गणतंत्र दिवस का समारोह होता है। 12 अगस्त को शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी और यह 16 अगस्त तक चलेगा। राजपथ के लॉन में एक बड़ा मंच होगा जिसके उत्तर व दक्षिण दिशाओं में छोटे-छोटे मंच होंगे। विभिन्न राज्यों से स्ट्रीट सिंगर और डांसर वहां प्रदर्शन करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा और रात के 9 बजे तक चलेगा। करीब 50 स्टॉल और विभिन्न राज्यों से हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम्स को भी प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा। इस अवसर पर इंडिया गेट समेत 15 अन्य सरकारी भवनों को सजाया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के हाथ में ही स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों का चार्ज होगा। इस साल पर्यटन मंत्रालय के साथ ही अनेकों मंत्रालय शामिल होंगे। राजपथ समारोहों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हमेशा सतर्क होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *