Breaking News

अरुण जेटली ने नोटबंदी के बताये तीन लाभ

नई दिल्ली, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नवंबर 2016 में उठाए गए नोटबंदी के कदम के तीन प्रमुख लाभ रहे हैं। जेटली ने भारतीय जनता पार्टी  के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, नोटबंदी से तीन प्रमुख लाभ हुए हैं। पहला, डिजिटिलीकरण की तरफ रूझान बढ़ा है। करदाताओं की संख्या बढ़ी है और एक संदेश गया है कि अब नकदी में कारोबार करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सभी कदम ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत उठाए गए।