नई दिल्ली,देश के पूर्वी हिस्से में सोमवार को हुई झड़पों में माली के 24 सैनिकों की मौत हो गई और 17 जिहादी लड़ाके भी मारे गए. सेना ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि पूर्वोत्तर के कस्बे तबनकोर्ट के नजदीक माली और नाइजर के बल संयुक्त अभियान चला रहे थे जब गश्ती दलों पर आतंकियों ने हमला किया.
सेना के मुताबिक इस हमले में 24 की मौत हो गई और 29 घायल हो गए. इस दौरान 17 जिहादी भी मारे गए और कम से कम 100 संदिग्धों को पकड़ा गया है. ट्वीट में कहा गया कैदी नाइजर के सैनिकों के कब्जे में हैं. माली की सेना ने अपने पोस्ट में कई जलती हुई मोटरसाइकिल की फोटो पोस्ट की. उन्होंने बताया कि इस घटना में 70 मोटरसाइकिल जल कर नष्ट हो गई हैं.
फ्रांस, अफ्रीकी पड़ोसियों और अमेरिका की मदद से माली की सेना इस्लामिक उग्रवाद पर लगाम लगाने के लिए संघर्ष कर रही है. इस बात का किसी का अभी खुलासा नही हुआ है कि आतंकवादी किस संगठन से संबंधित हैं.
माली को 2012 से हिंसा का सामना करना पड़ा है जब इस्लामिक आतंकवादियों ने कई प्रमुख शहरों को अपने कब्जे में लेते हुए अलगाववादी विद्रोह का शोषण किया था. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, जनवरी से लेकर अब तक माली और बुर्किना फासो में 1,500 से अधिक नागरिक मारे गए हैं, यहां लाखों लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है.