इन ग्राहकों को मिल रहा 5 महीने तक फ्री में टीवी देखने का मौका….
April 6, 2019
नई दिल्ली,TRAI के नए DTH और केबल टीवी नियम लागू होने के बाद से केबल ऑपरेटर्स और डीटीएच सर्विस प्रवाइडर्स ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कई नए प्लान लॉन्च किए हैं। इससे यूजर्स को अब तक भी चैनल का चुनाव करने में दिक्कत आ रही है। इसी बाबत अपना रेवन्यू बढ़ाने और यूजर्स को अपने साथ बनाए रखने के लिए ऑपरेटर्स कई डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Dish TV ने हाल ही में अपने कुछ लम्बी अवधि के प्लान्स पेश किए है। इसमें यूजर्स को फ्री बेनिफिट्स भी मिल रहे है। d2h ने एक कदम आगे बढ़कर और अधिक फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया। इसी क्रम में Tata Sky भी अपने Flexi Annual प्लान्स लेकर आया। अगर आपके पास इनमें से कोई भी d2h ऑपरेटर है और आप लम्बी-अवधि के प्लान्स सब्सक्राइब करने की सोच रहे है तो कुछ ऐसे लॉन्ग-टर्म प्लान्स है जिनमें आपको कई बेनिफिट्स मिल सकते हैं।
6 महीने का प्लान अतिरिक्त 15 दिन का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है
11 महीने के प्लान में सब्सक्राइबर्स को 30 दिनों तक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल सकता है
Tata Sky अपने Flexi Annual Plan के साथ अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। इस प्लान के साथ, उपभोक्ताओं को अतिरिक्त 30 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिल सकता है। हालांकि, इस ऑफर को लाभ उठाने के लिए, सब्सक्राइबर्स को समान मासिक रिचार्ज राशि को 12 महीने तक के लिए रिचार्ज करना होगा।