Breaking News

इन घरेलू उपायों से दूर करें गठिया में होने वाला दर्द

ghutno-ka-dardगठिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपके ष्जोड़ों में दर्दष् होने लगता है। यह यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाने से होती है। जब यूरिक एसिड बढ़ता है तो इसमें शामिल कण क्रिस्टेल के रूप में हमारे जोड़ों में जमा हो जाते हैंए जिसके कारम हमारे जोड़ों में बहुत ज्यादा दर्द होता है। इस रोग की सबसे बड़ी पहचान यह होती है कि इसमें रात को जोड़ों में दर्द और सुबह अकड़न होती है। बहुत सी ऐसी दवाईयां होता है जिसमें यूरिक एसिड की मात्रा होती हैंए ऐसी दवाईयों का सेवन करने से भी गठिया होने की संभावना होती है। पुरूषों में गठिया की समस्याए यौवन पर और महिलाओं में रजोनिवृत्ति के दौरान सबसे ज्यादा होती है। कुछ लोगों को गठिया की शुरुआत में 2.3 साल पहलें पैरों व घुटनों में दर्द बोने लगता है। इसके कारण उन लोगों को चलने-फिरने और काम करने में दिक्कत होती रहती है। इसलिए आज हम आपके लिए गठिया में होने वाला दर्द को दूर करने के कुछ घरेलू उपायों के बारें में बताएगें।

तो आइए जानते हैं ये घरेलू उपाय….

लौंग का सेवन करें लौंग की भारतीय खाने में खास जगह है। इसके उपयोग से खाने में स्वाद के साथ-साथ कुछ अहम गुण भी जुड जाते हैं। लौंग में आपके स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के कई गुण होते हैं। अगर आपको गठिया है तो हर रोज 4.5 लौंग का सेवन जरूर करेंए ताकि आपको होने वाले दर्द से राहत मिले। चेरी चेरी एक खट्टा.मीठा गुटलीदार फल है। इसका सेवन करने से शरीर में जलन और दर्द कम होता है। गठिया में दर्द दूर करने के लिए आपको हर रोज 10-12 चेरी जरूर खानी चाहिए। शहद और सेब का सिरका गठिया में दर्द में राहत पाने के लिए हर रोज एक गिलास पानी में 1 चम्मच शहद और 4 चम्मच सेब का सिरका मिला कर पीएं। अंगूरों का सेवन करें गठिया होने पर अंगूरों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करना चाहिएं। इसमें अपजंउपद ब् होता है, जो शरीर में दर्द को कम करता है। इसका सेवन करने से शरीर में यूरिक एसिड की समस्या खत्म हो जाती है। फ्रेंच बीन्स अगर आपको गठिया है तो फ्रेंच बीन्स का जूस बना कर पीएं या फिर आप बीन्स को उबाल लें और उसे सरसों के तेल से तड़का लगाकर खाएं। आप इससे लेप बना कर भी जोड़ों पर लगा सकते हैं। गुनगुना पानी और नमक गठिया में होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप हल्के गुनगुने पानी में नमक मिला कर उसमें अपने पैरों को डाल लें। द्र्द कम हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *