Breaking News

इस रैली ड्राइवर के रोल मॉडल हैं सचिन तेंदुलकर

cs22बेंगलुरू,  भारत के शीर्ष रैली ड्राइवर सीएस संतोष ने कहा कि वह कई दिग्गज खिलाड़ियों से प्रेरणा लेते हैं जिसमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और मुक्केबाज माइक टायसन शामिल हैं। रेड बुल द्वारा प्रायोजित इस ड्राइवर ने कहा, मैं कई खिलाड़ियों से प्रेरणा लेता हूं। मैं मुक्केबाज माइक टायसन से काफी प्रभावित हूं। यहां तक कि सचिन तेंदुलकर से भी। उनमें महान कहलाने की काबिलियत है।

आप उनकी श्रेष्ठता को बयां नहीं कर सकते। उनमें वो एक्स फैक्टर है जो उन्हें महान बनाता है। संताोष ने कहा, जब आप सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते हुए देखते हो तो यह अहसास आपको अंदर से ही होता है। उनकी महानता को देखना, इस दुनिया से बाहर की चीज है। इस ड्राइवर ने कहा कि टायसन इसलिये अद्भुत हैं कि इतना छोटा होने के बावजूद भी उसने कई लंबी कद काठी के मुक्केबाजों को हराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *