Breaking News

उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान में

मुंबई, वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर कमजोर निवेशधारणा के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार उतार चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद होने में सफल रहा। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 15.12 अंक बढ़कर 38040.57 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 13.90 अंक चढ़कर 11214.05 अंक पर रहा।

बीएसई में अधिकांश समूह मामूली बढ़त में रहा। इस दौरान पावर में सबसे अधिक 1.21 प्रतिशत की तेजी रही जबकि सीडी 1.73 प्रतिशत, आईटी 1.15 प्रतिशत और टेक 0.86 प्रतिशत फिसल गया। बीएसई में कुल 2853 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1664 हरे निशान में और 1036 लाल निशान में रहे जबकि 163 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर जर्मनी के डैक्स 0.03 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे जिसमें चीन का शंघाई कंपोजिट 0.96 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.60 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.39 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 प्रतिशत शामिल है।