Breaking News

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून, पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार को उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई तथा साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हुई।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में में प्रदेश भर में बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल तथा देहरादून में बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।

आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। इधर देहरादून और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के सम्भावना को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।